ओवरब्रिज के समीप पलटा ट्रक टेलर, चपेट में आने से युवक जख्मी

घायल युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी के पुत्र गौरव तिवारी के रूप में हुई है

By SUJIT KUMAR | July 9, 2025 7:33 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के ओवरब्रिज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ट्रक टेलर पलट जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी के पुत्र गौरव तिवारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि वह बुलेट गाड़ी का सर्विसिंग कराने योद्धा ऑटोमोबाइल सेंटर गया हुआ था. गाड़ी सर्विसिंग हो जाने के बाद वह नाश्ता करने के लिए पैदल ही सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया और वह उसकी चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से एनएचएआइ एंबुलेंस द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है