मानव जीवन के लिए प्रकृति का अनुपम उपहार वृक्ष : आरएफओ

अंबा के महिला कॉलेज में पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम

By SUJIT KUMAR | June 5, 2025 5:35 PM

अंबा के महिला कॉलेज में पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम कुटुंबा/अंबा. वृक्ष मानव जीवन के लिए प्रकृति की ओर से दिया गया सबसे बड़ा अनुपम उपहार है. ये बातें महाराजगंज वन प्रक्षेत्र के आरएफओ अविनाश कुमार ने कही. वे गुरुवार को अंबा के महिला कॉलेज में पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने प्रकृति को वृक्षों से सजाया है. वृक्ष धरती की मनोरम छटा ही नहीं आभूषण भी है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे धरती को हरी-भरी रखने के साथ-साथ प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करने, जल सरंक्षण, मृदा संरक्षण व वायु सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पेड़ों का सरंक्षण व संवर्द्धन प्रकृति की असली पूजा है. उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़ों की कमी होने से पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में जलवायु परिवर्तन में अनिश्चिता बढ़ गयी है. उन्होंने एक संकल्प के रूप में कॉलेज कर्मियों व छात्राओं को फलदार वृक्ष के साथ प्राणवायु पीपल, बरगद आदि वृक्ष लगाने का सुझाव दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने की तथा संचालन प्रो दिलीप कुमार ने किया.

प्लास्टिक जलवायु संकट को दे रहा बढ़ावा

कलापहाड़ उप परिसर के वनरक्षी मिथिलेश कुमार व टंडवा के वनरक्षी सूरज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण संरक्षण के लिए अभिशाप साबित हुआ है. मनुष्य के जीवन में प्लास्टिक जहर घोल रहा हैं. आधुनिकता के दौर में लोग आध्यात्मिकता को भूल रहे है. प्लास्टिक में खाना व प्लास्टिक के बोतल से पेयजल ग्रहण करना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. प्लास्टिक कभी भी गलता-सड़ता नहीं है. प्लास्टिक धरती जल संवर्द्धन क्षमता को कम करता है. इसे जलाकर भी नष्ट नहीं किया जा सकता है. जलाने के दौरान विषैले गैस निकलते हैं जो सेहत के लिए ठीक नहीं है.

छात्राओं के बीच किया गया पौधा वितरण

महिला कॉलेज के कर्मियो व छात्राओं ने अधिकारियों के साथि कॉलेज कैंपस में पौधा रोपण किया. इस क्रम में रेंजर व वनरक्षी ने छात्राओं के बीच अमरूद, सरीफा, गोल्ड मोहर आदि का पौधा वितरण किया. मौके पर वनपाल विरंजन कुमार, अमृत राज, रामजीत कुमार, प्रो ब्रजनंदन पाठक, प्रो सबिता सिंह, प्रो संजय कुमार सिंह आद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है