आज का युग नवाचार व उद्यमिता का : प्राचार्य

महाविद्यालय परिसर में स्टार्टअप अवेयरनेस सेशन का आयोजन

By SUJIT KUMAR | July 16, 2025 6:56 PM

महाविद्यालय परिसर में स्टार्टअप अवेयरनेस सेशन का आयोजन

प्रतिनिधि, रफीगंज.

कासमा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के स्टार्टअप सेल की ओर से महाविद्यालय परिसर में स्टार्टअप अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने सोशल इंटरप्रेन्योर जयेश खड़े बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों के समक्ष विभिन्न स्टार्टअप की सक्सेस स्टोरी को केस स्टडी के रूप में प्रेजेंट किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने मुख्य अतिथि जयेश खड़े को सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि कि आज का युग नवाचार और उद्यमिता का है. हमारे छात्र सिर्फ नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बनने चाहिए. स्टार्टअप सेल के माध्यम से हम यही प्रयास कर रहे हैं कि छात्रों को शुरुआती स्तर से ही स्टार्टअप संस्कृति, इनोवेशन और व्यावसायिक सोच की दिशा में प्रेरित किया जाये. स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनंद राज ने छात्रों को बिहार सरकार स्टार्टअप बिहार द्वारा आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर स्टार्टअप सेल को-ऑर्डिनेटर आनंद कुमार, स्टूडेंट्स कोऑर्डिनेटर प्रियरंजन कुमार, नीतीश कुमार, अनुराग सिंह, अनुराग चंद्रा, आशुतोष, हरेकृष्णा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है