शहीद जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर निकलेगी तिरंगा यात्रा

AURANGABAD NEWS.ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्मृति भवन प्रांगण में 11 अगस्त को शहीद जगतपति कुमार के शहादत दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट ने बैठक की.

By SUJIT KUMAR | July 20, 2025 5:03 PM

प्रतिनिधि, ओबरा.

ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्मृति भवन प्रांगण में 11 अगस्त को शहीद जगतपति कुमार के शहादत दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट ने बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें लगभग 1500 लोग शामिल होंगे. तिरंगा पैदल यात्रा खरांटी स्थित जगतपति कुमार के स्मारक से एनएच-139, बेल मोड़, दुर्गा चौक, रथ दुर्गा होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचेगी और एनएच-139 के रास्ते देवी मंदिर, काली मंदिर, बेल मोड़ होते हुए जगतपति कुमार के स्मारक पहुंचेगी. तिरंगा यात्रा के बाद जगतपति कुमार के स्मारक पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन किया जायेगा. सदस्यों ने बारी-बारी से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार रखा. कहा कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी निभायेंगे. बैठक में समिति के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद कुमार डिक्कू, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, गुड्डू सिंह, आनंद विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, रॉकी दुबे, लवकेश दुबे, सत्यम कुमार, अवनीश कुमार, लवकेश कुमार, मोहित कुमार, विंकटेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है