चोरी के सामान के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
बरामद सामान में एक बैट्री, दो इनवर्टर और तीन स्टार्टर शामिल है, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया गया है
गोह. उपहारा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी के सामान भी बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उपहारा थाना कांड संख्या 73/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बरामद सामान में एक बैट्री, दो इनवर्टर और तीन स्टार्टर शामिल है, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में छोटू चंद्रवंशी, निर्भय कुमार और मंटू कुमार शामिल हैं. ये तीनों आरोपित डड़वा गांव के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि इनके द्वारा क्षेत्र के अन्य चोरी की घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
