चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है

By SUJIT KUMAR | June 13, 2025 7:36 PM

मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठाईयां गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना स्व कमल किशोर ठाकुर के घर में घटी है. उनकी पत्नी कांति देवी ने मदनपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिये गये आवेदन में कहा है कि घर में पांच से आठ लोग पहुंचे और मेरी पुत्री ज्योति कुमारी को हाथ पैर बांधकर घर में रखे तीन मोबाइल, सोने के गहना, बर्तन, 50 हजार नकद समेत लेकर फरार हो गये. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डीआइयूओ प्रभारी मनोज कुमार पांडेय दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. सदर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है