रुनिया गांव में चोरों ने घर में घुसकर उड़ाये जेवर व पैसे

गृहस्वामी उदय साव ने बताया कि घर के संदूक में रखे 51 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरों ने चोरी कर ली

By SUJIT KUMAR | June 25, 2025 5:24 PM

मदनपुर. सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने उदय साव के घर में घुसकर चोरी की घटना काे अंजाम दिया है. गृहस्वामी उदय साव ने बताया कि घर के संदूक में रखे 51 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरों ने चोरी कर ली और संदूक को गांव के पश्चिम खेत में फेंक दिया. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. वैसे घटना की जानकारी सलैया थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है