इंडिया महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी : प्रदेश सचिव
यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुभाष प्रसाद यादव ने विभिन्न गांवों का किया दौरा
राजद कार्यकर्ताओं से मिले यूपी के प्रदेश सचिव
हसपुरा.
प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद हसपुरा के कनाप रोड मुहल्ले में राजद कार्यकर्ताओं से यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुभाष प्रसाद यादव मिले और बिहार की राजनीति के बारे में फीडबैक लिया. इस मौके पर राजद नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अरविंद कुमार साधु, संतोष कुमार, केपी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच कहा बिहार में बदलाव के लिए ग्रामीण जनता काफी उत्साहित हैं. चारो तरफ इंडिया महागठबंधन की चर्चा हो रही है. सामाजिक न्याय का बोल बाला है. आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. उत्तरप्रदेश के प्रदेश सचिव सुभाष प्रसाद यादव ने राजद का प्रखंड स्तरीय चुनाव चल रहा है. जहां सभी जगहों पर प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुनाव हो रहा है. उन्होंने बिहार के मुखिया सुशासन बाबू की ओर इशारा करते हुए कहा कि हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार और लूट-पाट का हुकूमत चल रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं बच रहा है कि हत्या व बलात्कार की घटनाएं नहीं हुई हो. पुलिस एक घटना की तहकीकात पूरी कर नहीं पाती कि दूसरी वारदात सामने आ जाती है. मंगल राज के नाम पर हर जगह खूब लूट मची है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
