कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

शहर के दक्षिण मुहल्ला स्थित मंडल महामंत्री अनिल आर्य के आवास पर हुआ आयोजन

By SUJIT KUMAR | June 29, 2025 4:44 PM

हसपुरा.

हसपुरा भाजपा उत्तरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर के दक्षिण मुहल्ला स्थित मंडल महामंत्री अनिल आर्य के आवास पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी. मन की बात सुन रहे कार्यकर्ताओं में पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र कुमार, महामंत्री अनिल आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनका सपना है कि देश का कोई भी व्यक्ति किसी तरह के लाभ से वंचित नहीं रहे. इसी सिद्धांत के तहत उनका कार्यकाल 11 साल बेमिसाल रहा. उत्तरी मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव पहुंच कर लोगों को अवगत करा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है