जेइइ एडवांस में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्रों को मिली शानदार सफलता

विगत 20 वर्षों से मेडिकल और आइआइटी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

By SUJIT KUMAR | June 3, 2025 4:59 PM

औरंगाबाद कार्यालय.

लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेइइ एडवांस परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की. विगत 20 वर्षों से मेडिकल और आइआइटी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इसी कड़ी में इस बार भी विद्यालय के दो छात्र शिशिर कुमार और आर्यन मित्तल ने जेइइ एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया. शिशिर कुमार, सहजानंद सरस्वती नगर औरंगाबाद निवासी रंजित कुमार मोहन और रीतू कुमारी का पुत्र हैं. शिशिर कुमार ने इस परीक्षा में 2914वीं रैंक हासिल की, जबकि ओबरा निवासी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और रूबी देवी के पुत्र आर्यन मित्तल ने इस परीक्षा में 2203वीं रैंक हासिल की है. दोनों ही छात्र शुरू से पढ़ाई में उत्कृष्ट रहे हैं और उन्होंने अपनी मेहनत, माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि प्राप्त की. उतीर्ण छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. छात्रों ने कहा की नियमित अध्ययन समय प्रबंधन और अध्यापकों की मदद से यह सफलता संभव हो पाया. स्कूल की पढाई के साथ-साथ कठोर अनुशासन ने संयमित और नियमित रहने की आदत से ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. लॉर्ड बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने छात्रों को उनकी इस सफलता पर हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल हमेशा से ही अपने छात्रों को प्रेरित करता आया है और यह सफलता उनके समर्पण और अध्यापकों के निरंतर प्रयास का प्रमाण है. विद्यालय का शिक्षण स्टाफ और प्रबंधन आगे भी इसी प्रकार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते रहेंगे. स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार दुबे ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा है कि छात्रो की इस उप्लब्धि ने स्कूल के और पूरे औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है. स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताया और कहा है कि शिशिर व आर्यन की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है