भखरुआं मोड़ पर अतिक्रमण से जाम की समस्या विकराल

कुव्यवस्था़ बाजार रोड में लगा भीषण जाम, एडीएम की गाड़ी फंसी

By SUJIT KUMAR | July 6, 2025 3:35 PM

कुव्यवस्था़ बाजार रोड में लगा भीषण जाम, एडीएम की गाड़ी फंसी प्रतिनिधि, दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इस समस्या का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. शनिवार को भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला. भखरुआं बाजार रोड में देखते-देखते भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसमें एडीएम की गाड़ी भी फंस गयी. ट्रैफिक ड्यूटी में लगे जवान मौके पर पहुंचे, तब जाकर उनकी गाड़ी को किसी तरह जाम से बाहर निकाला गया. यह स्थिति भखरुआं मोड़ पर व्याप्त अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती है. लोगों का कहना है कि जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों किनारों पर बेतरतीब तरीके से लगायी गयी दुकान और फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण है. पार्किंग स्थल के अभाव में सड़क को ही पार्किंग स्थल की तरह इस्तेमाल की किये जाने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है. यह कोई एक दिन की समस्या नहीं, बल्कि प्रतिदिन की है, लेकिन इसके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि स्कूली बच्चे, मरीज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि समय-समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है, लेकिन इसका फॉलोअप नहीं किया जाता है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है. इसके कारण जाम जैसी समस्या उत्पन्न होते रहती है. कहने को तो भखरुआं मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए कुछ पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं, लेकिन वे भखरुआं मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन करते हैं. इधर, देखते-देखते बाजार रोड में भीषण जाम लग जाता है, जिससे लोगों को अच्छी-खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थिति यह है कि दाउदनगर बाजार के लोगों को आने-जाने के लिए भखरुआं बाजार रोड का ही इस्तेमाल करना पड़ता है. एनएच 139 औरंगाबाद- पटना रोड और एनएच 120 दाउदनगर-गोह-गया रोड भखरुआं से ही गुजरता है. अस्थायी बस स्टैंड भखरुआं में ही है. कई बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बैंक भखरुआं में अवस्थित है. अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, निबंधन कार्यालय, कृषि कार्यालय समेत कई प्रमुख कार्यालयों में जाने का रास्ता भखरुआं से ही होकर गुजरता है. इसीलिए, दाउदनगर बाजार एवं पुराना शहर इलाके तथा ओबरा प्रखंड के दाउदनगर-बारुण रोड पर के आसपास के गांवों के लोगों के आवागमन का साधन एकमात्र माध्यम भखरुआं बाजार रोड ही है. ट्रैफिक प्लान के लिए बनी टीम नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र व भखरुआं चौक पर ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए एसडीओ अमित राजन की ओर से करीब एक पखवारे पूर्व एक त्रिसदस्यीय समिति बनायी गयी है. सूत्रों से पता चला कि इस समिति का सदस्य दाउदनगर बीडीओ, नगर पर्षद के इओ एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष को बनाया गया है. कहा गया है कि नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र व भखरुआं चौक पर ट्रैफिक जाम की सूचना प्राप्त होती रहती है. इसके लिए एक व्यापक एवं विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाने की जरूरी है. ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए बनी कमेटी 10 दिनों में व्यापक एवं विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाकर अपने सुझावों से अवगत करायेगी. इस समिति का दायित्व गाड़ियों के परिचालन का मैप तैयार करना, मैप में मुख्य मार्गों वन वे, टू वे व अन्य को चिह्नित करना, भारी वाहनों के परिचालन के लिए रूट तय करना एवं समय का निर्धारण होगा. समिति को यह भी बताना है कि गाड़ी के परिचालन सुगम बनाने के लिए किन-किन संसाधनों की आवश्यकता होगी. इओ और बीडीओ देंगे सुझाव इओ प बीडीओ अगले छह माह में सड़क मरम्मत से संबंधित रास्तों को चिह्नित कर वैकल्पिक मार्ग का सुझाव भी देंगे. समिति को यह भी बताना है कि किस-किस स्थान पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति, बैरियर व बैरिकेटिंग की जानी होगी. स्थान भी चिह्नित कर देना है. इसके अलावे अन्य सुझाव देने हैं. अब देखना यह है कि तीन सदस्यीय टीम की ओर से क्या ट्रैफिक प्लान बनाकर दिया जाता है और ट्रैफिक व्यवस्था में क्या बदलाव देखने को मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है