सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार
युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
बारुण. थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर में एक युवक को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया. बारुण पुलिस ने उक्त युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि सूचना मिली कि शिवनाथपुर में एक युवक हथियार का भय दिखाकर भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहा है. इसकी सूचना मिलने पर उक्त गांव पहुंचा व जांच की तो पाया कि शिवनाथपुर के विष्णुदेव राम के पुत्र चितरंजन कुमार द्वारा लगातार हथियार का भय दिखाकर भय का माहौल बनाने प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हथियार के साथ पोस्ट करता है. उसके घर पहुंचने पर चितरंजन भागने का प्रयास किया तो पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं, उसके इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट जांच करने पर हथियार के साथ फोटो पाया गया. हथियार के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चिरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया व आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है