फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी का वाहन रखने वाला गिरफ्तार, वाहन बरामद

उपहारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एडरी गांव में छापेमारी कर एक युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी का वाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है

By SUJIT KUMAR | July 7, 2025 3:48 PM

गोह. उपहारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एडरी गांव में छापेमारी कर एक युवक को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी का वाहन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज पासवान उर्फ दुखन पासवान के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से एक चोरी का वाहन बरामद किया गया है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वैसे इस प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेगी. थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है