कोईलवां विद्यालय, आवास, आशा बहाली का छाया रहा मुद्दा

बीस सूत्री क्रिन्यावयन समिति की हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप

By SUJIT KUMAR | July 1, 2025 5:49 PM

बीस सूत्री क्रिन्यावयन समिति की हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप हसपुरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शुरू होते ही जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं किये जाने पर सदस्य विफर उठे. सदस्य कौशल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रखंड में आम सभा द्वारा आशा कार्यकर्ता का चयन होना है. विभाग द्वारा जारी चिठ्ठी में प्रखंड प्रमुख सहित किसी भी जनप्रतिनिधियों के आने का जिक्र नहीं है. वहीं चिठ्ठी में चयन प्रक्रिया में अपनाये जाने वाले गाइडलाईन को गलत नियत से छिपाया गया. यहां तक कि 30 जून तक बहाली प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन नहीं हुआ. इस आरोप का जबाब देने खड़े हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कुणाल कामाख्या नारायण आगे-पीछे झांकने लगे. कभी मौखिक रूप से बताते तो कभी जिले के अन्य प्रखंडों में चयन नहीं होने का वास्ता देते रहे. सदस्यों ने आरोप लगाया की 30 जून तक आशा का चयन कर एक जुलाई से प्रशिक्षण प्रारंभ कर देना था, लेकिन विभाग ने तथ्यों को छिपाते हुए मनपसंद लोगों को चयन के नियत से लटकाये रखा. इससे साबित होता है की दाल में काला नहीं है पूरी दाल ही काली है. सरकार के आदेश की अवहेलना की गयी. वहीं, शिक्षा विभाग में व्याप्त घोर अनियमितता का आरोप लगाया गया. सदस्य श्रीकांत कुमार वर्मा ने कोइलवां स्कूल का मामला उठाते हुए वहां नियुक्त शिक्षिका पुष्पाजंलि कुमारी को प्रताड़ित करने तथा वहां राजनीति को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद शिक्षा विभाग पर आरोपों की झड़ी लग गई जिसका कोई संतोषजनक जबाब प्रभारी बीईओ अशोक कुमार नहीं दे पाये. इसके बाद बारी-बारी से कृषि विभाग, पीएम आवास, बैंकिंग प्रणाली समेत अन्य विभागों पर सवाल उठे. बैठक की अध्यक्षता कर रहें अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना सभी मुद्दों को प्रोसिडिंग में दर्ज करने का निर्देश देते रहे. बैठक में प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ कौशल्या कुमारी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीडीपीओ ओनम, मनरेगा पीओ शशी कुमारी, बिजली जेई प्रकाश कुमार, पीएम आवास सुपरवाइजर आर्य नंदन, उपाध्यक्ष चंद्रेश पटेल, सदस्य जयकृष्ण पटेल, अमन कुशवाहा, ललन पंडित, डॉ फैज अहमद, गंगा देयाल पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है