निजी अस्पताल में इलाजरत बहन से मिलने पहुंचे भाई को ससुरालवालों ने पीटा
सिमरा थाना क्षेत्र के सिमर बाजार की घटना
औरंगाबाद ग्रामीण.
सिमरा थाना क्षेत्र के सिमर बाजार में एक निजी अस्पताल में इलाजरत बहन को देखने गये उसके भाई की ससुराल वालों ने पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के भदूकी कला गांव निवासी रामस्वरूप नोनिया के पुत्र तुलसी नोनिया के रूप में हुई है. वर्तमान में तुलसी नोनिया पश्चिम बंगाल के आसनसोल में अपने परिवार वालों के साथ रहता है. सोमवार की शाम छह बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी तुलसी नोनिया ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखराही गांव में हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज स्वरूप कुछ पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं. कुछ दिनों से उसकी बहन से संपर्क नहीं हो रहा था. इसके बाद वह अपनी बहन से मुलाकात करने औरंगाबाद पहुंचा, जब उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन सिमरा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, तो वहां उससे मुलाकात करने पहुंचा. इसके बाद ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर दी. इससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
