अगलगी से बचाव के लिए अग्निशमालय की टीम ने छठ घाटों का लिया जायजा

AURANGABAD NEWS.अग्निशमालय दाउदनगर की टीम ने छठ घाटों का निरीक्षण किया . इस दौरान बैठक भी की गयी और जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

By SUJIT KUMAR | October 22, 2025 7:12 PM

दाउदनगर.

अग्निशमालय दाउदनगर की टीम ने छठ घाटों का निरीक्षण किया . इस दौरान बैठक भी की गयी और जन जागरूकता अभियान चलाया गया.इस टीम में प्रधान अग्निक अभिषेक कुमार, अग्निक अजय कुमार, महेश यादव और अग्निक चालक मोनू कुमार शामिल रहे .बताया गया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने चौरम छठ घाट का निरीक्षण किया. चौरम में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गयी और मॉक ड्रिल भी कराया गया. मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब छठ घाट का भी निरीक्षण किया गया और मॉक ड्रिल कराया गया. साथ ही पंपलेट का वितरण कर लोगों को जादरूक किया गया. डांस एकेडमी में मॉक ड्रिल कराया गया और जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि अगलगी की घटना घटने पर कैसे बचाव किया जा सकता है.अगलगी की घटना घटने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है