Aurangabad News : मार्केट छोड़कर सड़क पर लग रही सब्जी दुकान

Aurangabad News: हाईकोर्ट के आदेश का हो रहा अवहेलना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | December 10, 2025 10:18 PM

हसपुरा. हसपुरा बाजार में सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान लगाने के लिए लाखों की लागत से एस जलजा सब्जी मार्केट लगभग 35 वर्ष पहले बनाया गया था, लेकिन आज भी यह बेकार पड़ा है. इसके बावजूद सब्जी विक्रेता हसपुरा बाजार के पटेल चौक स्थित सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सबसे अधिक परेशानी आवागमन में होती है, जहां जाम की समस्या गंभीर रूप से बनी रहती है. जबकि एस जलजा मार्केट में सब्जी बिक्री के लिए बनायी गयी दुकानें आज गोदाम के रूप में इस्तेमाल हो रही हैं. एस जलजा मार्केट में गोदाम और सड़क किनारे दुकानें सुबह होते ही सज जाती हैं. देखा जा रहा है कि ठेला वाले से लेकर सड़क पर फल बेचने वाले तक किसी से पीछे नहीं हैं. 70 फुट चौड़ी सड़क सब्जी विक्रेताओं से इतनी संकीर्ण हो गई है कि एक साथ बड़े वाहन को पार करने में काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है. टाटा, रांची की बसें जब गुजरती हैं, तो पटेल चौक से लेकर आगे तक बाजार में सब्जी विक्रेताओं तथा ठेला–खोमचा वालों से लगातार झंझट होते रहते हैं. इतना सब होने के बावजूद सड़क किनारे अहले सुबह सब्जी, ठेला और खोमचा वालों की दुकानें सज जाती हैं. ऐसे में पूरे दिन आवागमन में सबसे अधिक परेशानी पटेल चौक, मेन रोड स्थित बंधन पैलेस के पास और ज्ञान कुंज अखबार दुकान के समीप पुलिया पर होती है.

आखिर सड़क पर क्यों लगती हैं दुकानें

जब भी सड़क पर लगने वाली सब्जी दुकानों के बारे में किसी से चर्चा की जाती है, तो पुलिस–प्रशासन की लापरवाही की बात खुलकर सामने आती है. बताया जाता है कि पिछले दो दशकों से अंचल अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं ली है. आश्चर्य की बात है कि हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है