उत्तर कोयल नहर के कर्मा बसंतपुर कैनाल का तटबंध टूटा
मूसलाधार बारिश से कई गांवों में जलजमाव
मूसलाधार बारिश से कई गांवों में जलजमाव
नहर का तटबंध टूटने से कझपा गांव के कई घरों में घुसा पानीप्रतिनिधि, अंबा.
मंगलवार की शाम से हो रही लगातार बारिश से कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जलजमाव हो गया. बरसात के दिनों में भी सूखने के कगार पर पहुंची बतरे-बटाने नदी में एक बार फिर से पानी का प्रवाह तेज हो गया है. कई गांवों तक जाने वाली कच्ची सड़क की स्थिति बदहाल हो गयी. इसके साथ ही जर्जर पक्की सड़क पर भी जलजमाव होने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. लगातार हो रही वर्षा से जहां एक ओर किसानों को कृषि कार्य करने में सहूलियत हुई, दूसरी ओर आम लोग जलजमाव की परेशानी से भी जुझने लगे.कझपा गांव के कई घरों में घुसा पानीलगातार बारिश होने और नहर का तटबंध टूट जाने के कारण कझपा गांव में जलजमाव काफी अधिक हो गया. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में इतना जमाव हो गया कि कई घरों में भी प्रवेश कर गया. जानकारी के अनुसार, गांव के सुरेंद्र सिंह, नंद कुमार शर्मा, बलवंत सिंह, धरक्षण सिंह, रमेश पासवान व पुकार सिंह के घरों में पानी का जमाव अधिक होने के कारण घर में रखा सामान बर्बाद हो गया. ग्रामीणों की मानें, तो घरों में पानी का जमाव होने से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के कर्मा बसंतपुर कैनाल का तटबंध बैजूवा व अहरी दोहर के समीप टूट गया. तटबंध टूट जाने से नहर का पानी एकाएक गांव में घुस गया गांव से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी घरों में जा घुसा. ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर नहर का तटबंध समुचित तरीके से मरम्मत नहीं करने का आरोप लगाया है. कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण हम सभी ग्रामीणों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. विदित हो कि पिछले वर्ष भी तीन अक्तूबर को गांव के कई घरों में पानी घुस गया था. पानी घुस जाने के कारण गांव के सुरेंद्र सिंह का घर भी गिर गया था. संवाद लिखे जाने तक गांव में पानी का जमाव धीरे-धीरे और भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में काफी भयभीत है. ग्रामीण प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने को लेकर उचित पहल करने की मांग की है.
बाजार के कचरे से नाला जाम, दुकानों में घुसा पानीफोटो नंबर-113- दुकान में घुसा पानीअंबा बाजार के नवीनगर रोड में कचरे से नाला जाम होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया. सबसे अधिक परेशानी नाला के समीप महेश्वरी कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को हुई. जानकारी के अनुसार, बाजार का कचरा लोग बेधड़क नाले में फेंक दिया करते हैं, जिससे नाला पूरी तरह भर गया था. इससे पानी की निकासी बंद थी. अधिक बारिश होने के कारण मुख्य सड़क के दक्षिणी इलाकों में पानी का जमाव हुआ, जो धीरे-धीरे दुकानों तक चला गया. बुधवार की सुबह जब दुकानदारों ने दुकान में पानी घुसा देखा, तो नल को जेसीबी लगाकर साफ कराया गया. इसके साथ ही दुकानों में घुसा पानी टुलु पंप लगाकर निकला गया. ऐसा नहीं की यह पहली बार हुआ है. प्रत्येक वर्ष लोग कचरा फेंक कर नाला को जाम करते हैं, जिससे आसपास की दुकानों में पानी चला जाता है, पर इस ओर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों का ध्यान है और न ही अधिकारियों का.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
