पीसीसी निर्माण की धीमी गति से प्रभावित हो रहा शहर का ट्रैफिक

नगर पर्षद की तरफ से सात-आठ महीने से पीसीसी रोड व नाले का कराया जा रहा निर्माण

By SUJIT KUMAR | June 7, 2025 4:57 PM

नगर पर्षद की तरफ से सात-आठ महीने से पीसीसी रोड व नाले का कराया जा रहा निर्माण प्रतिनिधि, दाउदनगर. शहर के मुख्य बाजार में नगर पर्षद द्वारा लगभग सात-आठ महीने से पीसीसी रोड व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य का टेंडर नप द्वारा कई भागों में बांटकर कराया जा रहा है, लेकिन कार्य की धीमी गति और बीच-बीच में गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के कारण कार्य भी प्रभावित होता रहा है. बाजार में ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह अस्त-व्यस्त स्थिति में है. शहर में एक चर्चा यह भी सुनने को मिल रही है कि आखिर कब तक लखन मोड़ से लेकर चावल बाजार, चौक बाजार, मगध होटल होते हुए चर्च गेट तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. वैसे अभी देखा जाये तो मगध होटल से क्यूम आजाद के घर तक, बजाजा रोड के कोना से हनुमान मंदिर होते हुए मछली मार्केट तक और चावल बाजार से लखन मोड़ तक पीसीसी रोड का निर्माण कराया जा चुका है. बाकी बीच का भाग में काम नहीं होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रहा है. नगरपालिका मार्केट (मछली मार्केट) से श्रीराम मंदिर तक पीसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन हमदर्द दवाखाना के पास से संगत गली के पास तक बनी पीसीसी सड़क में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 19 मई को स्थानीय नागरिकों द्वारा जमकर हल्ला–हंगामा किया गया था. जेइ ने अनियमितता की बात को स्वीकार करते हुए लगभग 60-70 फुट सड़क को उखड़वा दिया था, लेकिन उसका मलबा काफी दिनों तक वहीं पर पड़ा हुआ रहा और आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के चालकों को रास्ता बदलकर आवागमन करना पड़ रहा था. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की पहल पर चार दिन पहले सड़क से मलबा हटाया गया और शेष बचे मलबा को उसी स्थान पर बिखराकर सड़क को चलने लायक बनाया गया. अब स्थानीय लोगों का सवाल है कि आखिर इस भाग में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा. कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेष अवस्थी ने बताया कि संवेदक को पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कहा गया है. संवेदक ने आश्वस्त किया है. उम्मीद है कि जल्द ही कार्य हो जायेगा. साथ ही इस कार्य को कराने के लिए पुराने जेई को बदल दिया गया है और नये जेई को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है