मुख्य पार्षद ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा- उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएं

AURANGABAD NEWS.छठ महापर्व को लेकर नगर पर्षद छठ घाट पर आवश्यक तैयारी करने में जुटी हुई है. छठ घाटों की साफ- सफाई कराई जा रही है.

By SUJIT KUMAR | October 22, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, दाउदनगर छठ महापर्व को लेकर नगर पर्षद छठ घाट पर आवश्यक तैयारी करने में जुटी हुई है. छठ घाटों की साफ- सफाई कराई जा रही है. इसी क्रम में नगर पर्षद दाउदनगर की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने सोन नदी काली घाट और तरारी सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ इओ ऋषिकेश अवस्थी भी मौजूद थे. तरारी सूर्य मंदिर परिसर में उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बात की और व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने पर चर्चा की. सोन नदी काली घाट पर भी व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था कराने पर चर्चा की. बताया कि नगर पर्षद की ओर से साफ-सफाई करायी जा रही है. सोन नदी काली घाट जाने वाले रास्ते का समतलीरण कराया जा रहा है. पूरा प्रयास है कि व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इस बार तरारी सूर्य मंदिर परिसर में भी नगर पर्षद की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. मौके पर उप मुख्य पार्षद कमला देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश,स्टैंडिंग कमिटी सदस्य दिनेश प्रसाद,वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह,एहसान अहमद, सोनी देवी,मोतीलाल, पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है