स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

स्थायी लोक अदालत बोर्ड औरंगाबाद के अध्यक्ष ने विधिक सेवा प्राधिकार का निरीक्षण कर अभिलेखो की जानकारी ली

By SUJIT KUMAR | June 3, 2025 4:35 PM

औरंगाबाद शहर.

मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद का पदभार पूर्व प्रधान जिला जज अशोक राज ने ग्रहण किया. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि स्थायी लोक अदालत बोर्ड औरंगाबाद के अध्यक्ष ने विधिक सेवा प्राधिकार का निरीक्षण कर अभिलेखो की जानकारी ली और जन कल्याण के कार्य सुगमता से करने में विश्वास जताया. इस अवसर पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व न्यायधीश दिवान फहद खां मौजूद थे. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर,जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी आदि लोगों ने हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है