नदी में डूबकर लापता हुए किशोर का अरवल के बेलांव में मिला शव

AURANGABAD NEWS.थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा में सोन नदी में डूबकर लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव के समीप बरामद किया गया.

By SUJIT KUMAR | October 22, 2025 6:48 PM

दाउदनगर.

थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा में सोन नदी में डूबकर लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव के समीप बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मेवा बिगहा निवासी रंजीत यादव का पुत्र गौतम कुमार सोन नदी में डूब गया था. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ के टीम की सहायता से लापता किशोर की खोज शुरू की गयी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बेलांव के ग्रामीणों ने सोन नदी में किशोर के शव को देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को किशोर का शव अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव में सोन नदी से बरामद किया गया है. इस संबंध में विधि -सम्मत कार्रवाई की जा रही है.कलेर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है