नहर में डूबे युवक का शव 29 घंटे बाद बरामद
सोन उच्च स्तरीय नहर में साइकिल समेत गिर गया था युवक
सोन उच्च स्तरीय नहर में साइकिल समेत गिर गया था युवक
परिजनों के चीत्कार से दहला गांवप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित सोन उच्च स्तरीय नहर में डूबकर लापता हो गये 30 वर्षीय युवक का शव करीब 29 घंटे बाद बुधवार की शाम में बरामद किया गया. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी कलपु राम के पुत्र मुसाफिर राम उर्फ टूटू के रूप में हुई है. दरअसल, जिस जगह पर टूटू डूबा था, उसी जगह के आसपास से शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टूटू के शव को नहर से खोजकर बाहर निकाला. लगभग 29 घंटे तक जम्होर व मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ-साथ परिजन परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुसाफिर राम उर्फ टूटू अपने घर से साइकिल पर सवार होकर धनहारा गांव जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर सोन उच्च स्तरीय नहर की मुख्य सड़क से होकर जाने लगा, तभी किसी तरह उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद वह नहर में गिर गया. नहर में पानी अधिक व तेज धार होने के कारण वह लापता हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजन व गांव वालों को दी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन करने में जुट गये. घंटों खोजबीन के बाद जब नहर से मुसाफिर राम उर्फ टूटू का शव नहीं मिला, तो इसकी सूचना जम्होर व मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही दोनों थानाें की पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन में जुट गयी. वैसे नहर में पानी अधिक होने के कारण शव को खोजना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद नहर के पानी को कम करने के लिए सदर एसडीओ को जानकारी दी गयी. सूचना पर वरीय अधिकारियों ने नहर विभाग के इंजीनियर से संपर्क किया और नहर के पानी को काम कराया. पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने शव खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन पूरी रात तक शव नही मिला. इसके बाद बुधवार की सुबह घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नहर में शव की खोजबीन में जुट गयी. काफी खोजबीन के बाद जब नहर का पानी पूरी तरह कम हुआ, तो घटनास्थल के आसपास ही उसका शव नहर में नीचे दबा हुआ मिला. इस दौरान नहर के दोनों तरह सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. शव मिलते ही परिजन चीत्कार उठे. अंतत: पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की.क्या कहते हैं थानेदारमुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मंगलवार को नहर में डूबकर लापता हो गये युवक का शव को बुधवार की शाम बरामद हुआ. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना की सूचना पर भाजपा नेता सह ओबरा विधानसभा प्रभारी रंजीत कुशवाहा ने गहरा शोक प्रकट किया है. कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से था. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी मौत के बाद परिजनों को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
