फन -ए -सिपहगिरि का मुकाबला

आयोजन समिति की सराहना

By SUJIT KUMAR | July 16, 2025 6:32 PM

आयोजन समिति की सराहना

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

पुराना शहर स्थित मीर साहब चौक पर फन-ए-सिपहगिरी के मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक करतब प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष व हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा के संरक्षक डॉ. प्रकाशचंद्र ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि धर्म का वास्तविक स्वरूप सेवा और परोपकार है. धर्म हमें सच्चाई, समर्पण और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी अपने स्वार्थ को त्याग कर भी की जा सकती है. आपसी मनमुटाव को भूलकर भाईचारे को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों के लिए स्वयं को आगे करने की भावना का नाम है. कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की. समिति के अध्यक्ष मो. अफरोज खान उर्फ हवाई खान, उपाध्यक्ष ताहिर कादरी, लोजपा (रा) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव वकार अंसारी, अशरफ खान, निहाल शेख, सरफराज खान, शमशाद खान, नाजिश खान, मेहरबान आलम, जाहिद शेख और नेयाज अंसारी आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम के पूर्व आयोजकों द्वारा डॉ प्रकाश चन्द्रा एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है