बारुण के जानपुर में किशोर की पीट-पीटकर हत्या
10वीं का छात्र था हिमांशु, पिता ने थाने में दिया आवदेन, पुलिस कर रही जांच
10वीं का छात्र था हिमांशु, पिता ने थाने में दिया आवदेन, पुलिस कर रही जांच
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/बारुण.बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. किशोर की पहचान जानपुर के ही मनोज कुमार पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात की है. गुरुवार की दोपहर बारुण थाने में हिमांशु के पिता मनोज कुमार पासवान ने घटना से संबंधित आवेदन दिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हिमांशु घर से शौच करने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती पकड़कर अपने घर की तरफ ले जाने लगे. जब हिमांशु ने शोरगुल किया तो परिजन पीछा करते हुए उस तरफ गये. इसके बाद कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया. इसके बाद सभी लोग वहां से पीछे हट गये और घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. इसी बीच उक्त लोगों ने पीट-पीटकर हिमांशु की हत्या कर दी. जब घटनास्थल पर बारुण थाने की पुलिस पहुंची तो परिजन भी वहां पहुंचे और हिमांशु को मृत पड़ा देखा. पिता मनोज पासवान ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि हिमांशु 10वीं कक्षा का छात्र था. बुधवार की रात गांव का ही एक युवक उसे बुलाकर अपने घर ले गया. घर ले जाने के बाद उसने हिमांशु के साथ क्या किया, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. कुछ देर बाद जिस युवक ने हिमांशु को अपने घर ले गया था, उसकी बहन रोती-बिलखती हिमांशु के घर पहुंची और बताया कि उसके परिजनों द्वारा हिमांशु की बेरहमी से मारपीट की जा रही है. सूचना पर हिमांशु के परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि हिमांशु मृत पड़ा है. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.प्रेम-प्रसंग में हत्या की चर्चा
वैसे चर्चा यह भी है कि गांव की ही जिस लड़की से हिमांशु का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार को उसका जन्मदिन था. बुधवार की रात लड़की ने हिमांशु को फोन कर जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर बुलाया. हालांकि, इस दौरान लड़की के घर में कोई नहीं था. लड़की का भाई भी नहीं है और उसका पिता कहीं बाहर चला गया था. जैसे ही हिमांशु लड़की के घर पहुंचा, तभी छत से उसके चचेरे भाइयों ने देख लिया. इसके बाद उसके चचेरे भाइयों ने उसके पिता को फोन कर घर बुलाया और घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.एफएसएल की टीम कर रही जांच
बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जानपुर गांव में 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, किशोर की हत्या कैसे हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. संदिग्ध आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. किशोर के पिता ने आवेदन दिया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. इधर, घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
