खेल से मिलती है मानसिक मजबूती : बीइओ
मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित
मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता आयोजित मदनपुर. मदनपुर खेल मैदान में मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, लेखापाल श्याम कुमार, बीआरपी विजय कुमार सिंह आदि ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक समृद्धि भी मिलती है. इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से बच्चे शामिल होंगे. एथलीटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग, वॉलीबॉल आदि में प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा निखारने का प्रयास करेंगे. इससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. बेहतर भविष्य निर्माण के लिए खेल एक अहम हिस्सा है. बच्चे बेहतर कर अपने परिवार, समाज व देश का नाम रौशन करते हैं. यहां जो भी बच्चे सफल होंगे, उन्हें जिलास्तर पर चयनित कर आगे के लिए अवसर दिया जायेगा. इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान संबंधित विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
