28 व 29 नवंबर को होगा श्रीराम छावनी महोत्सव, बैठक में लिया गया निर्णय
देव के बालूगंज समीप बरंडा गांव में मंगलवार को श्रीराम छावनी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक की गयी
औरंगाबाद शहर. देव के बालूगंज समीप बरंडा गांव में मंगलवार को श्रीराम छावनी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक की गयी. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के क्रम में श्रीराम छावनी महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही महोत्सव को कैलेंडर में शामिल करते हुए आयोजन के लिए 25 लाख रुपये उपलब्ध कराने की मांग पर्यटन विभाग से की गयी. समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम छावनी मंदिर परिसर में बैठक हुई. सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि उक्त स्थल देव प्रखंड के ढिबरा थाना अंर्गत बालुगंज के निकट बरंडा गांव में स्थित है. इस स्थल से बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है. यहां सालों भर पर्यटक आते हैं परन्तु सुविधाएं नहीं होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इसकी महत्ता के अनुरूप प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया है. इसलिए उक्त स्थल का अपेक्षित विकास कराने एवं ख्याति बढ़ाने के लिए श्रीराम-सीता के विवाह तिथि को आधार बनाते हुए 28 व 29 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत इस स्थल को देश-दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने का कार्य किया जायेगा. साथ ही इस स्थल को पर्यटन स्थल की मान्यता दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावे स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं को मंच उपलब्ध कराकर प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम की रुपरेखा अगली बैठक में तय की जायेगी. अन्य प्रस्ताव के जरिये उक्त महोत्सव को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव के कैलेंडर में शामिल करने तथा महोत्सव आयोजन के लिए 25 लाख का आवंटन आवंटित करने की मांग पर्यटन विभाग से की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शतचंडी महोत्सव के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संरक्षक रामस्वरूप प्रसाद, बृजमोहन प्रसाद, सचिव बसंत सिंह, संजीव सिंह उर्फ चिंटू सिंह, सूर्यदेव यादव, भगत प्रजापति, सुरेश सिंह, सीता राम यादव, सुबोध वैद्य आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
