मां का दर्शन-पूजन कर मांगा आशीर्वाद
सतबहिनी मंदिर आर्द्रा मेले में अंतिम रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सतबहिनी मंदिर आर्द्रा मेले में अंतिम रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिनिधि, अंबा. अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में लगे आर्द्रा मेले में अंतिम रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन-पूजन कर मेले का आनंद लिया. श्रद्धालु सुबह छह बजे से ही मां का दर्शन-पूजन को लेकर पहुंचने लगे. मंदिर में मां के दर्शन-पूजन के बाद छोटे बच्चों ने घोड़ा, टोरा टोरी झूले पर चढ़ कर मनोरंजन किया, तो युवा वर्ग के लोग ब्रेक डांस व चरखा का आनंद लेने में लगे थे. मौत का कुआं, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला, नाव झूला, जादूगर मेले का मुख्य आकर्षण रहा. मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए मंदिर न्यास समिति व अंबा पुलिस की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी थी. फिर भी भीड़ काफी अधिक हो जाने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए कतारबद्ध होकर जाने की व्यवस्था की गयी थी. पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार लगायी गयी. श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए मेन गेट पर पुलिस के साथ-साथ न्यास समिति के लोग भी जुटे रहे. हालांकि, सदस्यों एवं पुलिस बल के मौजूद रहने के बाद भी उचक्कों ने मेले में भीड़ का फायदा उठाते हुए अब तक दर्जनों महिलाओं का भूषण गायब कर दिया. भीड़ बढ़ जाने से अंबा में सड़क जाम का नजारा भी बना रहा. विदित हो कि सतबहिनी मंदिर परिसर में आर्द्रा नक्षत्र में 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. 22 जून से मेले का शुभारंभ किया गया था. आरा नक्षत्र की समाप्ति हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां मेले का समापन बुधवार को होगा.मेले में आये खेल तमाशे वालों ने उन्हें सुनहरा मौका देते हुए मंगलवार तक खेल तमाशा जारी रखने का निर्णय लिया है. मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की मानें, तो आद्रा नक्षत्र में मां सतबहिनी के पूजन का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से मां के पूजन से हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
