Aurangabad News : ”इंडिया” की 12 सदस्यीय जिला समन्वय समिति गठित, पंचायतों में चलायेगी मुहिम
जिला मुख्यालय स्थित एक रिसॉर्ट में हुई बैठक
औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित एक रिसॉर्ट में इंडिया गठबंधन की जिला समन्वय समिति की बैठक रविवार को हुई. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा व संचालन भाकपा माले के जिला सचिव मुनारीक राम ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अभय कुशवाहा शामिल हुए. इस बैठक में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन की 12 सदस्यीय जिला समन्वयक समिति का गठन किया गया. इसमें जिला संयोजक के रूप में राजद जिलाध्यक्ष सहित 11 सदस्यों को शामिल किया गया. भाकपा माले के मुनारिक राम, सत्येंद्र मेहता, कांग्रेस के महेंद्र यादव, अरविंद कुमार सिंह, वीआइपी के जगदीश चौधरी, रंजीत उर्फ नंदू, सीपीआइ के कपिल कुमार सिंह, महेंद्र यादव, सीपीएम के रामचंद्र यादव, सीनेश राही, राजद के अनिल टाइगर को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. बताया गया कि जिला समन्वयक समिति में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. ये सभी कार्यकर्ता विधानसभा को लेकर पंचायत से लेकर टोला स्तर तक समन्वय बनाकर पहुंचेंगे और इंडिया गठबंधन की उपलब्धि व घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव, इ सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश सचिव युसूफ आजाद अंसारी, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, बादशाह प्रसाद यादव, इंदल कुमार, सत्येंद्र कुमार, अशोक चंद्रवंशी, उदय उज्जवल, सुरेश प्रसाद यादव, आशुतोष कुमार सिंह, विजय पांडेय, रामकुमार चौधरी, संतोष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
