10 वर्ष से फरार अपराधी रोहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

हसपुरा के पचरूखिया से हल्दी लदे ट्रक लूटने में था शामिल, नौ जनवरी 2016 को हुई थी घटना

By SUJIT KUMAR | April 24, 2025 4:23 PM

हसपुरा के पचरूखिया से हल्दी लदे ट्रक लूटने में था शामिल, नौ जनवरी 2016 को हुई थी घटना औरंगाबाद कार्यालय. हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरूखिया के समीप चालक व सह चालक को बंधक बनाकर हल्दी लदे ट्रक को लूटने वाला अपराधी रोहित कुमार उर्फ रोहित पांडेय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 10 वर्ष से वह गिरफ्तारी के भय से भागा फिर रहा था. अंतत: उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि नौ जनवरी 2016 को स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने हल्दी लदे ट्रक को लूट लिया था. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान साझा की. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी रोहित कुमार उर्फ रोहित पांडेय जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. वैसे वह रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के चितौखर गांव निवासी रविंद्र तिवारी का पुत्र है. नौ जनवरी 2016 को हल्दी लदे ट्रक के लूटकांड से संबंधित प्राथमिकी हसपुरा थाने में 7/2016 के रूप में दर्ज की गयी थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने जगह-जगह छापेमारी की. एसपी ने बताया कि पहले ही लूटे गये ट्रक को रोहतास के डेहरी से बरामद किया गया था. इस कांड में संलिप्त 10 अभियुक्तों में सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. इनके विरुद्ध आरोप पत्र भी समर्पित किया गया था. इधर, गठित एसआइटी ने आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 23 अप्रैल को 10 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रोहित कुमार को हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवा गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि रोहित के खिलाफ वर्ष 2017 और 2019 में नासरीगंज थाने में भी दो मामले दर्ज किये गये थे. ज्ञात हो कि चार दिन पहले मदनपुर थाना क्षेत्र में चीनी लदे वाहन लूटने एवं बारुण थाना क्षेत्र में इस्पात लदे वाहन को लूटने की घटना में संतोष यादव व विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है