तीसरे दिन बंदर का रेस्क्यू, दो दिनों में 25 लोगों को काटा

AURANGABAD NEWS.रफीगंज प्रखंड के भदवा में तीन दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था, जिसका सोमवार को पटना की रेस्क्यू टीम और मदनपुर वन विभाग ने रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि तीन दिनों के अंदर भदवा निवासी मुरारी मिश्रा, रामानुज मिश्रा, रामेश्वर महतो, प्रदीप महतो, राधे महतो, सुजय कुमार, अशोक महतो सहित दो दर्जन से अधिक लोग बंदर के काटने से घायल हो चुके हैं.

By SUJIT KUMAR | July 21, 2025 4:39 PM

प्रतिनिधि, रफीगंज

रफीगंज प्रखंड के भदवा में तीन दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा था, जिसका सोमवार को पटना की रेस्क्यू टीम और मदनपुर वन विभाग ने रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि तीन दिनों के अंदर भदवा निवासी मुरारी मिश्रा, रामानुज मिश्रा, रामेश्वर महतो, प्रदीप महतो, राधे महतो, सुजय कुमार, अशोक महतो सहित दो दर्जन से अधिक लोग बंदर के काटने से घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर, तीसरे दिन सोमवार को पटना की रेस्क्यू टीम व मदनपुर फॉरेस्टर रौनक कुमार, गार्ड विमलेंद्र कुमार, नंदू कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार, अमोज कुमार, नीतू कुमारी व शिव कुमार ने गांव में पहुंचकर बंदर का रेस्क्यू किया. जिससे भदवा के लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीण सत्यानंद वर्मा ने बताया कि बंदर के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल था. दो दिनों के अंदर लगभग 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है