धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायन कुणाल ने सूर्य मंदिर में की पूजा
सूर्य मंदिर न्याय समिति के सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र व देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया
देव. धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायन कुणाल सूर्य नगरी देव पहुंचे एवं मंदिर में पूजा अर्चना की. पुजारी राजेश पाठक ने विधि विधान से पूजा कराया. सूर्य मंदिर न्याय समिति के सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र व देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. न्यास समिति के सदस्यों ने देव के पाताल गंगा में बनने वाली मेडिकल कॉलेज पर चर्चा की. वहीं, स्थानीय लोगों से मुलाकात की. सायन कुणाल ने पूजा के दौरान मंदिर की ख्याति की सराहना की और कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्मक पहल हो रही है. यह सूर्य मंदिर पौराणिक है. देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज निर्माण की विशेष जानकारी नहीं है, पर वहां जाकर अध्यक्ष से बात की जायेगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि देव के पातालगंगा में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. न्यास बोर्ड के तहत किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं होगा. देव के विकास के लिए हर संभव प्रयास व पहल करेंगे. इस दौरान नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
