अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड में पृथ्वीराज ने जीता गोल्ड मेडल

पृथ्वीराज वर्तमान में सैनिक स्कूल गुजरात में पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है

By SUJIT KUMAR | April 21, 2025 4:48 PM

गोह.

गोह प्रखंड के हथियारा गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र पृथ्वीराज ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पृथ्वीराज वर्तमान में सैनिक स्कूल गुजरात में पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. मनोज कुमार गोह में फोटो स्टेट की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अपने बेटे को पढ़ाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. पृथ्वीराज की इस सफलता के लिए उन्हें बधाइयों का तांता लगा है. बेटे की इस उपलब्धि से गोह प्रखंड और सैनिक स्कूल गुजरात दोनों का नाम रौशन हुआ है. पृथ्वीराज की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है