प्रिंस ने लॉंग जंप में जीता गोल्ड मेडल, गांव में खुशी की लहर

AURANGABAD NEWS.गोह प्रखंड के मियापुर निवासी निरंजन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने स्कूल फेडरेशन गेम ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉंग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया.

By SUJIT KUMAR | October 23, 2025 5:28 PM

गोह.

गोह प्रखंड के मियापुर निवासी निरंजन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने स्कूल फेडरेशन गेम ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉंग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया. वर्तमान में प्रिंस कुमार गुजरात में सैनिक स्कूल अध्ययनरत हैं. यह गोल्ड मेडल उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया. वैसे प्रिंस ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी ब्रॉंज मेडल हासिल किया है. प्रिंस के सफलता की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, वैसे ही मियापुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने प्रिंस कुमार की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है