पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, विभिन्न पदों के लिए आज डाले जायेंगे वोट

आज अमीलौना में मुखिया और चंदा में सरपंच पद के लिए होगा चुनाव, मतदान के लिए कर्मियों को किया गया रवाना

By SUJIT KUMAR | July 8, 2025 4:43 PM

आज अमीलौना में मुखिया और चंदा में सरपंच पद के लिए होगा चुनाव, मतदान के लिए कर्मियों को किया गया रवाना ओबरा.

आज प्रखंड के अमीलौना और चंदा पंचायत में विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया जायेगा. अमीलौना पंचायत में मुखिया एवं चंदा पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान होगा. पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. मंगलवार को प्रखंड परिसर से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना किया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो यूनुस सलीम ने बताया कि ओबरा प्रखंड के अमीलौना पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान किया जाना है वही चंदा पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान होगा. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 29 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 11 पीसीसीपी व चार सेक्टर पदाधिकारी के अलावा 145 मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए चंदा पंचायत में 14 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि अमीलौना पंचायत में मुखिया पद के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त मतदान कराये जायेंगे. उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की कर्मियों को परेशानी होती है तो त्वरित जानकारी दे. पर्याप्त मात्रा में सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को प्रखंड परिसर में मतगणना कराया जायेगा. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जायेगा. मतदान केंद्र पर किसी तरह की कोई धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर प्रखंड नाजिर विकास कुमार सिंह, शिक्षक लालजी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है