12 जून को नवीनगर में प्रशांत किशोर का होगा आगमन

12 जून को दोपहर तीन बजे अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव संकल्प यात्रा, युवाओं की बेरोजगारी, बिहार में भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे

By SUJIT KUMAR | June 10, 2025 5:34 PM

नवीनगर. नवीनगर के पुरानी रेफरल अस्पताल के समीप जनसुराज पार्टी की बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने बताया कि 12 जून को दोपहर तीन बजे अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव संकल्प यात्रा, युवाओं की बेरोजगारी, बिहार में भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे. सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रशांत किशोर की बातों को सुनने और उनकी आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया. इस दौरान विधानसभा प्रभारी दिवाकर चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा, पप्पू ठाकुर, अशोक चंद्रवंशी, राकेश कुमार सिंह, इम्तियाज आलम, प्रमोद दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है