सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में कचरों का अंबार
लोगों को हो रही परेशानी
लोगों को हो रही परेशानी
नवीनगर.
नवीनगर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शहरी इलाके के विभिन्न वार्डों में कचरों का अंबार लग गया. लोगों को परेशानी हुई. ज्ञात हो कि सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मी नाटे डोम, विकास कुमार, उदय गुप्ता, अभिषेक सिंह, रोनित राज, कौशल्या देवी, कलावती देवी, किरण कुमारी, कुसुम कुमारी, मंजू कुमारी, चंदन कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, दुर्जन कुमार, बुंडू कुमार समेत कई अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें वेतन के नाम पर प्रतिदिन 312 रुपये मिलता है. महंगाई बढ़ी है, तो वेतन भी बढ़ना चाहिए. प्रतिदिन 500 रुपये मिलना चाहिए. जब तक वेतन नहीं बढ़ेगा, काम बंद रहेगा. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी किशोर स्वच्छता पदाधिकारी सौम्या कुमारी ने बताया कि सफाई कर्मियों से वार्ता की गयी है. समस्या का समाधान करने की बात कही गयी है. सफाई कर्मियों ने काम करने की बात भी कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
