लोहे के बैरियर से टकराया पिकअप, खलासी की मौत

औरंगाबाद न्यूज : दाउदनगर सिपहां लख के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | April 20, 2025 6:34 PM

औरंगाबाद न्यूज : दाउदनगर सिपहां लख के समीप हुई घटना

पिकअप से 10 मवेशी बरामद, भेजा देवकुंड गौशाला

फोटो-50-अस्पताल में पहुंची पुलिस

प्रतिनिधि,

दाउदनगर.

दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहां लख के समीप लगे लोहे के बैरियर से एक मवेशी लदा पिकअप टकरा गया, जिससे वाहन के ऊपर बैठे एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की अहले सुबह की है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के भुइंया टोला कोचर निवासी राजव नट के 20 वर्षीय पुत्र मो सहमेर आलम उर्फ शमेर नट के रूप में की गयी है. वैसे मृतक वाहन का सह चालक बताया जाता है. पिकअप से 10 मवेशी भी बरामद किये गये हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पिकअप पर मवेशियों को लादकर बारुण के सोननगर से नवादा के गिरियक ले जाया जा रहा था. पिकअप जैसे ही सिपहां लख के पास लगे लोहे के बैरियर के पास पहुंचा, वैसे ही पिकअप वाहन लोहे के बैरियर से टकरा गया और उसके ऊपर बैठे युवक की टकराने से मौत हो गयी. सुबह में टहल रहे लोगों की नजर जब पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी. हालांकि, कुछ लोगों ने युवक को जिंदा समझकर इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उसकी मौत दाउदनगर नहर रोड में लगे लोहे के बैरियर से टकराने से सिर में चोट लगने की वजह से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विराजी, सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, हरिचरण राम, पीएसआइ परमानंद कुमार दल-बल के साथ निजी अस्पताल में पहुंच गये. औरंगाबाद में पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वैन सिपहां बैरियर के पास बैरियर से टकरा गया है तथा गाड़ी के ऊपर बैठे खलासी की गिरकर मौत हो गयी है. पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है. बरामद मवेशियों को देवकुंड गौशाला में भेज दिया गया है. इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है