डाकघर के गलियारे से उचक्के ने उड़ाये तीन लाख रुपये
भिकर्ता आनंद किशोर पांडेय डाकघर के गलियारे में रखा बक्से पर तीन लाख रुपये व अन्य कागजात रखा थैला रखकर लघु शंका करने चले गये
ओबरा. ओबरा डाकघर के गलियारे से एक अभिकर्ता से तीन लाख रुपया छीन कर उचक्के फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिकर्ता आनंद किशोर पांडेय डाकघर के गलियारे में रखा बक्से पर तीन लाख रुपये व अन्य कागजात रखा थैला रखकर लघु शंका करने चले गये. जब आये तो उनका थैला गायब था. अज्ञात उचक्के उनका रुपये रखा थैला लेकर फरार हो चुका था. उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की और सारी घटना को बताया. वे ओबरा थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. श्री पांडेय ने बताया कि उस थैले में तीन लाख रुपये नकद और डाकघर से संबंधित ढेर सारे ग्राहकों के प्रमाण पत्र व पासबुक आदि थे. उक्त पैसा ग्राहक का था, जिसे जमा करने के उद्देश्य से वे पोस्टऑफिस गये थे. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
