मुखिया के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जलाया पुतला
कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही मुखिया तौहीद आलम द्वारा महिला की पिटाई के बाद खासा आक्रोश देखा जा रहा है
अंबा. कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही मुखिया तौहीद आलम द्वारा महिला की पिटाई के बाद खासा आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मुखिया के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया. पूर्व मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में फुलवरिया गांव से आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने मुखिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. फुलवरिया गांव से निकाला गया आक्रोश मार्च खुर्द मुरौली, बंदुआ, पिपरा, सूर्य मंदिर, मंझौली, इब्राहिमपुर, समदा, अमरपुर, बगाही, रतनुवा, फेकू बिगहा, गोडियारपुर, नोनिया बिगहा गांव का भ्रमण करते हुए फुलवरिया मोड पर पहुंचा, जहां लोगों ने मुखिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोश मार्च में सुदामा मेहता, बिट्टू कुमार मेहता, रवि शंकर कुमार चंद्रवंशी, रामेश्वर मेहता, सिंधु देवी, चंचला देवी, ससीमा देवी, मुन्नी देवी, मनोरमा देवी आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए. आक्रोश मार्च में महिलाओं की संख्या अधिक रही. उनका कहना था कि मुखिया द्वारा एक समाजसेवा से जुड़ी महिला की पिटाई की गई है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. प्रशासन को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. यदि प्रशासन द्वारा मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो थाना का चरणबद्ध तरीके से आंदोलन व थाना का घेराव करेंगे. विदित है कि 14 जून को माई बहिन सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन करने गई महिला कार्यकर्ता सिंधु देवी की मुखिया द्वारा पिटाई की गयी थी. महिला द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पर प्रशासन को दी गयी. इसके बाद उसे गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल कुटुंबा में प्राथमिक उपचार कराया गया था. महिला की स्थिति खराब देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया था. जिसके बाद महिला का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया. घटना के तकरीबन 10 दिन के बाद भी मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिख रहा है. ग्रामीणों ने इस दौरान आरोप लगाया कि पूर्व में मुखिया के विरुद्ध नक्सल मामले में एफआईआर दर्ज है. दो माह पूर्व ही उसने समर्थकों के साथ मिलकर आवास सहायक सुधांशु दुबे की पिटाई कर दी थी. उक्त मामले में कार्रवाई न होने से मुखिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. मुखिया की दबंगई से पंचायत के लोग परेशान हैं. अगर अब भी आरोपित मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जासेगा.
मामला थाना में दर्ज है मामला
मारपीट में घायल महिला के फर्द बयान पर कुटुंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें मुखिया तौहीद आलम को नामजद आरोपित बनाया गया है. महिला ने मुखिया पर गाली गलौज करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. मुखिया घर छोड़कर फरार हैं. शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
