छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी जरूरी : एचएम
औरंगाबाद न्यूज : अभिभावक छात्रों के यूनिफॉर्म पर रखें ध्यान
औरंगाबाद न्यूज ङ अभिभावक छात्रों के यूनिफॉर्म पर रखें ध्यान
प्रतिनिधि, ओबरा.
प्रखंड के मध्य विद्यालय महथू में प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्रधानाध्यापक सभी अभिभावकों से रूबरू हुए तथा विद्यालय में शिक्षण कार्य को बेहतर रूप देने को भरोसा दिलाया. प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों से कहा कि छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी जरूरी है. संगोष्ठी के माध्यम से आप सबों को बच्चे के शिक्षण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त होगी. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इ-शिक्षा कोष के तहत जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें शीघ्रता शीघ्र बनाने का आग्रह किया. कहा कि इसके तहत सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य योजनाओं का लाभ छात्रों के खाते में भेजा जायेगा. अभिभावक छात्रों को नियमित विद्यालय भेजें. मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार विद्यालय में बनाकर छात्रों को परोसा जाता है. उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति आप सबों को भी सजग रहने की आवश्यकता है. छात्रवृति राशि उपलब्ध करायी जा रही है. छात्र-छात्राओं में पढ़ने के प्रति रुचि जगाने को लेकर खेल सामग्रियां भी उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि छात्रों को बौद्धिक व मानसिक विकास हो सके. आप सबों का सहयोग जरूरी है. अभिभावकों ने भी अपनी बातें रखीं और समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर अलाउद्दीन अंसारी, संजय कुमार सिंह, सविता कुमारी, जितेंद्र पासवान, संजय कुमार, दीपक कुमार, मीनाक्षी कुमारी, अली अकबर, टोला सेवक लक्ष्मी बैठा, ग्रामीण संतोष कुमार, लालमोहन प्रसाद, अमर गुप्ता आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
