समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रियता से करें कार्य
समस्याओं के समाधान की दिशा में सक्रियता से करें कार्य
पंचायत राजद अध्यक्षों की हुई बैठक
प्रतिनिधि,
दाउदनगर.
ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने सिंचाई विभाग के आइबी में दाउदनगर प्रखंड के सभी 15 पंचायत राजद अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की. बताया गया कि बैठक का उद्देश्य पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करना और उनकी गति में तेजी लाना था. बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिनमें सड़क निर्माण, नाली-नाला की सफाई, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन पर बल दिया गया. विधायक ने पंचायत अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान की दिशा में सक्रियता से कार्य करें. आमजन की भागीदारी के बिना विकास कार्यों की सार्थकता नहीं हो सकती. बैठक के दौरान कई पंचायत अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को सामने रखा. उन्होंने अधूरी योजनाओं, जल निकासी की समस्या, निर्माण कार्यों में देरी तथा प्रशासनिक स्तर पर हो रही अनदेखी की जानकारी दी. विधायक ने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रखा जायेगा और समाधान के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर अधिवक्ता अदिति कुमार, विधायक के निजी सहायक आशुतोष कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
