कुटुंबा में ऑटो व हाइवा की टक्कर में एक की मौत, आठ जख्मी

औरंगाबाद–डालटेनगंज मुख्य पथ पर बिराज बिगहा शिवाला के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | July 14, 2025 8:02 PM

औरंगाबाद–डालटेनगंज मुख्य पथ पर बिराज बिगहा शिवाला के समीप हुई घटना अंबा. औरंगाबाद–डालटेनगंज मुख्य पथ पर ऑटो व हाइवा की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. वहीं आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सोमवार की शाम बिराज बिगहा शिवाला के समीप हुई है. जानकारी के अनुसार अलग-अलग गांव के लोग ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक हाइवा से ऑटो की टक्करा गया. ऑटो सड़क पर पलट गया. घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया. हालांकि, संवाद लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हुई है. जिन लोगों को चोटें आयी है, उनमें ऑटो चालक धनीबार निवासी अनिल तिवारी, खड़कपुर गांव के संगीता देवी, हरिहरगंज की प्रीति कुमारी, स्मिती कुमारी, इगुनियाटाड़ के राधा कुमारी, बलुआडी की सुनैन कुमारी, बरखोरा के रंजीत राम व रूबी देवी आदि शामिल है. अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. कुटुबा थाने के पुलिस पदाधिकारी प्रशांत कुमार, त्रिवेदी रविशंकर कुमार, बिकू कुमार व पंकज कुमार जख्मी मरीजों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजने में सहयोग किया. हालांकि, घटना के बाद हाईवा चालक भी वाहन लेकर भाग निकला. इधर, कुटुंबा पुलिस द्वारा मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया है. इस संबंध में अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है