सांप के काटने से वृद्ध की मौत

दाउदनगर प्रखंड के अरई गांव में जानवर के लिए कुट्टी ढोने के दौरान विषैले सांप के काटने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी

By SUJIT KUMAR | May 9, 2025 6:32 PM

औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के अरई गांव में जानवर के लिए कुट्टी ढोने के दौरान विषैले सांप के काटने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी कंचन राम के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि जानवरों को चारा के लिए कुट्टी कटवाया गया था. कंचन राम बधार से कुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे. कुट्टी में पहले से ही एक विषैला सांप छिपा हुआ था, जिसे देख नही सकें और कुट्टी ढोने के दौरान सांप ने उन्हें काट लिया. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन रोने-बिलखने लगे. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसके बाद भी परिजन ओझागुनी के पास झाड़फूंक कराने लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है