31.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ उपज

फसल कटनी प्रयोग का अधिकारी ने किया निरीक्षण

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 11, 2025 5:31 PM

औरंगाबाद शहर.

बिहार सरकार के सीसीइ एग्री एप के माध्यम से बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया. मगध प्रमंडल के उप निदेशक (सांख्यिकी) उपेंद कुमार ने फेसर पंचायत के बसडीहा कला गांव में फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. बसडीहा कला गांव के किसान मिथिलेश सिंह के खेत पर गेहूं की फसल कटनी प्रयोग किसान सलाहकार दीपक कुमार ने किया. प्रयोग के दौरान वैज्ञानिक विधि से निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से दस गुना पांच वर्ग मीटर में मिथिलेश सिंह के खेत में गेहूं फसल का हरा दाना वजन 15.580 किलो ग्राम अर्थात 31.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर या 12.46 क्विंटल प्रति एकड़ ग्राम प्राप्त हुआ. प्रयोग के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य किसान व ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है