ओबरा बना कवि संगीत वॉलीबॉल लीग चैंपियन

आठ टीमों ने लिया था हिस्सा

By SUJIT KUMAR | July 13, 2025 7:31 PM

आठ टीमों ने लिया था हिस्सा प्रतिनिधि, दाउदनगर. अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान पर कवि संगीत वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. इस लीग का पहला मुकाबला ओबरा और दाउदनगर के बीच खेला गया, जिसमें ओबरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. पूरे टूर्नामेंट में ओबरा का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल मुकाबला ओबरा और कुंजी बिगहा के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. कड़ी टक्कर के बीच ओबरा की टीम ने कुंजी बिगहा को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. टीम के कप्तान उज्ज्वल कुमार ने दमदार खेल दिखाते हुए बेहतरीन सर्विस की और निर्णायक भूमिका निभायी. इस वॉलीबॉल लीग का आयोजन कवि कुमार के द्वारा किया गया था. मैच के दौरान रेफरी की भूमिका संतोष कुमार और अनस खान ने निभायी. टूर्नामेंट की सफलता से खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया और खेल प्रेमियों ने आयोजन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है