12 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार

एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने यह गिरफ्तारी पडराही गांव से ही की है

By SUJIT KUMAR | June 4, 2025 5:50 PM

ओबरा. खुदवां थाना की पुलिस ने रफीगंज थाना क्षेत्र के पड़राही गांव से नक्सली कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने यह गिरफ्तारी पडराही गांव से ही की है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि वह 12 वर्षों से नक्सली कांड में फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी की गयी है. खुदवां थाना कांड संख्या 47/13 में वह वांछित था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि उसके खिलाफ गोह थाना कांड संख्या 140/13 भी दर्ज है. यह मामला भी 27 आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज है. इसमें भी वह वांछित था. उक्त कांड के अलावा और भी कांडों का पता किया जा रहा है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार एवं बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है