ऐतिहासिक होगी लोजपा की नव संकल्प महासभा, अधिक से अधिक लोग हों शामिल : अरुण
रैली को लेकर जमुई के सांसद अरुण भारती व खगड़िया के सांसद राजेश कुमार वर्मा ने की प्रेसवार्ता
रैली को लेकर जमुई के सांसद अरुण भारती व खगड़िया के सांसद राजेश कुमार वर्मा ने की प्रेसवार्ता प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. गुरुवार को शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में नव संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर बिहार प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती व खगड़िया सांसद राजेश कुमार वर्मा पहुंचे और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की. अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने की. प्रेस वार्ता के दौरान सांसद अरुण भारती ने कहा कि आठ जून को आरा के रमना मैदान में केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जाना है. इस महासभा में हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करने बिहार के दौरे पर निकले हैं. इसी सिलसिले में वे गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के कार्यकर्ताओं का चिराग पासवान के प्रति काफी स्नेहा दिखता है. पार्टी के साथ-साथ चिराग पासवान को भी औरंगाबाद के कार्यकर्ताओं व सामर्थकों पर ज्यादा ध्यान रहता है. इस महासभा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह और जुनून है. इस संकल्प महासभा में लगभग सात जिलों से 33 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. खगड़िया सांसद राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों की अपेक्षा बिहार बदल रहा है. युवाओं का हुजूम चिराग पासवान के साथ है. युवाओं के प्रति चिराग पासवान का आकर्षण भी बढ़ा है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत बिहार के लाखों युवा चिराग पासवान के साथ खड़े हैं. इस नव संकल्प महासभा के तहत बिहार में नयी राजनीति की आगाज होगी. जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि आरा के रमना मैदान में होने वाले नव संकल्प महासभा में औरंगाबाद से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी के मुख्य रीढ़ होते हैं. इस बार पूरी मजबूती के साथ बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस महासभा में 2025 के राजनीतिक चुनाव का शंखनाद होगी. चिराग पासवान युवाओं से बात करेंगे और उनके बातों को सुनेंगे. इस दौरान जिला प्रवक्ता रोहित कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, देव प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, सुरेश पासवान, कृष्णा पासवान, सरुन पासवान, महिला जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा, रौशन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष पवन कुशवाहा, अभिषेक सिंह, सूरज राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
