औरंगाबाद में फिर दिखा भीड़ का फैसला, रफीगंज के महुआइन गांव चोर की पीट-पीटकर हत्या

बिहार में एक बार फिर भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर एक आरोपित की हत्या कर दी है. मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के महुआईन गांव का है. इस गांव में भीड़ ने चोरी के आरोप में पकड़े गये एक युवक की हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2022 9:31 AM

रफीगंज. बिहार में एक बार फिर भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर एक आरोपित की हत्या कर दी है. मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के महुआईन गांव का है. इस गांव में भीड़ ने चोरी के आरोप में पकड़े गये एक युवक की हत्या कर दी है.

प्राथमिक उपचार की जा रही थी

बताया जाता है कि युवक को ग्रामीणों ने चोरी करते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी और आरोपित युवक की बेरहमी से पिटाई करने लगे. घटना की जानकारी मिलते हैं कासमा थाने के एसआई मदन उपाध्याय, एएसआई यदुनंदन यादव घटनास्थल पर पहुंचे. घायल को आनन-फानन में रफीगंज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉ सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रही थी.

घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

इसी बीच आरोपित चोर ने दम तोड़ दिया. गृह स्वामी बिगु चौधरी का कहना है कि बीते रात्रि में मेरे घर के करकट टूटने की आवाज आई, उठा तो पता चला कि एक चोर चोरी कर रहा है. चोर-चोर हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और हम लोगों ने उस पर हमला कर दिया. डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि नाजुक अवस्था में घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.

मृतक की पहचान नहीं

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कासमा पुलिस छानबीन में लग गयी है. घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना के एसआई निशा कुमारी रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जानकारी दे दे की मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. उनकी तबीयत जानने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version