ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है

By SUJIT KUMAR | June 11, 2025 6:33 PM

रफीगंज.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के उतर दिशा पोल संख्या 506/02-04 के बीच चरकावा नहर के पास डाउन लाइन में एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पाकर स्थानीय थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत पहचान के लिए 72 घंटे थाने में रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है